Business

header ads

अलीगढ़ थाने की पचाला चौकी के पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

अब्दुल्लाह खान...
टोंक। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उनियारा की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में 24 घंटे आमजन की सुरक्षा में तत्पर अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित पचाला पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।

इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के उनियारा ब्लॉक संयोजक अजय जैन एवं ब्लॉक सह संयोजक नंद किशोर साहू ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी एडवाइजरी की पालना के साथ कोरोना संक्रमण के चलते भी अपना कर्तव्य निभाते पचाला पुलिस चौकी में अलीगढ़ एसएचओ राजूराम, तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, मेघवाल, हैडकांस्टेबल नेहनुलाल, पचाला चौकी इंचार्ज श्रीराम सहित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व राजस्वकर्मियों का साफा पहनाकर एव पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आधुनिक भारत की रक्षा करने वालेे पुलिसकर्मियों एवं राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों की करोना वॉरियर्स के रूप में हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान कर स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं इस अवसर पर आसिफ खान भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack