राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। राजस्थान के कई इलाकों में देर रात आधी और बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुली है जिससे आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज हुई है।
विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश डीग, भरतपुर में 64.0 मिमी दर्ज की गयी। इसके अलावा नोहर, हनुमानगढ़ में भी 64.0 मिमी दर्ज हुई है। बता दें कि मौसम में आए बदलाव से राज्य में तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है।
0 Comments