Business

header ads

केंद्र से पैकेज की कर रहे हैं मांग, अभी तक नहीं मिला कोई जवाब- CM गहलोत

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। श्रमिकों से रेल किराए वसूलने के मामले में आक्रामक हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। बता दें कि सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया।

राजस्थान सहित कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों ने श्रमिकों के रेल किराए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन करने का फैसला किया है तो वहीं अब दूसरा कदम उठाते हुए सोनिया ने बुधवार को कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से बात की और जनहित से जुड़े मुद्दों उठाते हुये केंद्र सरकार पर आक्रामक होने के निर्देश दिये हैं।

इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब तक लोगों और राज्यों को आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा, देश कैसे आगे बढ़ेगा। हमें 10 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। हम लगातार पीएम से पैकेज की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक हमें कोई भी जवाब नहीं मिला है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack