वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 23 मार्च से अवकाश घोषित किए गए थे। उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया था।
लेकिन वर्तमान में अभी तक कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते एक बार फिर से राजस्थान विश्वविद्यालय ग्रीष्म कालीन अवकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है। यानि अब राजस्थान विश्वविद्यालय, संगठक कॉलेज के अवकाश 15 जून तक घोषित कर दिए गए हैं।
0 Comments