Business

header ads

लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा- पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी का यह राष्ट्र के नाम 5वां संबोधन था।

UPDATES:-
-आत्मनिर्भर भारत का ये युग, हर भारतवासी के लिए नूतन प्रण भी होगा, नूतन पर्व भी होगा- पीएम मोदी
-अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है- पीएम मोदी
-आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है- पीएम मोदी
 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व,आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा- पीएम मोदी
 -इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी- पीएम मोदी
-आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्टस खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है- पीएम मोदी
-मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है- पीएम मोदी
-ये संकट इतना बड़ा है, कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं- पीएम मोदी
-लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने, देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है- पीएम मोदी
-लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा- पीएम मोदी
-राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी- पीएम मोदी
-इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा- पीएम मोदी
20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा- पीएम मोदी
-हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज -जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये
-करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है- पीएम मोदी
ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है- पीएम मोदी
-ये संकट इतना बड़ा है कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं- पीएम मोदी
-देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है- पीएम मोदी
-आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है- पीएम मोदी
-आत्मनिर्भरता,ग्लोबल सप्लाई चेन में कड़ी स्पर्धा के लिए भी देश को तैयार करती है- पीएम मोदी
-जब कोरोना संकट शुरु हुआ,तब भारत में पीपीई किट नहीं बनती थी- पीएम मोदी
-एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था- पीएम मोदी
-आज स्थिति ये है कि हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं- पीएम मोदी
- एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं- पीएम मोदी
- इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है- पीएम मोदी
- एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है- पीएम मोदी
- विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही है- पीएम मोदी
- सारी दुनिया,जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है- पीएम मोदी

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack