Business

header ads

PM Cares Fund से 3100 करोड़ जारी, वैक्सीन​ रिसर्च-प्रवासी मजदूरों पर खर्च होगी राशि

नई दिल्ली। पीएम केअर्स फंड को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर हमला करते आ रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से ऑडिट कराने की मांग भी की जा चुकी है तो वहीं इसी के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम केअर्स फंड के पैसे आवंटित करने की जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ आवंटित किए गए हैं। 3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की वजह से फैले संकट से निपटने के लिये पीएम केअर्स फंड की शुरुआत की थी और लोगों से इसमें दान करने की अपील की गई थी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack