प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों की जयपुर के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में बाड़ेबंदी कर रखी है। कांग्रेस द्वारा बस बाड़ेबंदी का मुख्य उद्देश्य चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए कांग्रेसी विधायकों को एकजुट कर रखा है।
तो वहीं इसी बीच होटल में विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रुके हुए हैं और इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों के साथ फुटबॉल खेल कर समय बिताया तो वहीं अन्य विधायक व मंत्री होटल में योगा व व्यायाम करते हुये नजर आये।
गौरतलब है कि दिन में विधायकों को महात्मा गांधी पर बनी मूवी दिखाई गई। मूवी देखने के बाद सभी ने एक साथ अलग अलग टेबल पर लंच किया। जानकारी के अनुसार, सभी विधायक और मंत्री 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव तक इसी होटल में रुके रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों की लगातार बैठक ले रहे हैं और राज्यसभा चुनाव 2020 की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है।
0 Comments