भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से संवाद की नई कड़ी प्रारम्भ की है जिसके तहत आज ‘‘राजस्थान जनसंवाद रैली’’ को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधित किया।
‘‘वर्चुअल जनसंवाद रैली’’ को दिल्ली से सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने राजनीति नहीं राष्ट्र नीति को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि देश आश्वस्त है कि उनके प्रधानमंत्री 24 घंटे देश की सेवा करते है। वैश्विक महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में सभी के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत एवं कुशल नेतृत्व में देशभर में जो राहत कार्य हुए उनकी प्रशंसा ना केवल दुनियाभर के देश कर रहे है, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर रहा है। कोरोना काल में देश के आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने 20 लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देकर हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक फैसला लिया है।
0 Comments