जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहनलाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजनाओं के 359 भूखण्डों का मंगलवार को लॉटरी से आवंटन किया गया। बता दें कि जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली।
गौरतलब है कि जेडीए द्वारा मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजनाओं में लॉटरी से आवंटित किए गए 359 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट http://jda.urban.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है एवं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मोहनलाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजना में 31 मई, 2020 तक ऑनलाईन एवं ई-मित्र से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके तहत 3480 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर विशेषाधिकारी (संसाधन एवं विकास) देवेंद्र अरोड़ा, जोन उपायुक्त अशोक कुमार योगी, सिस्टम एनालिस्ट एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments