राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है।
पूनिया ने कहा कि इस पॉलिटिकल ड्रामा के दौरान प्रदेश के मुखिया द्वारा अनर्गल बातें करना शोभा नहीं देती है। उनके द्वारा की जा रही इस तरह की अनर्गत बातें से बौखलाहट, निराशा और हताशा साफ झलक रही है।
पूनिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव जब हुये थे उस समय भी कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था और 99 सीट मिली थी, सचिन पायलट को राजस्थान की राजनीति में आगमन मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा के तहत हुआ था और जिसको लेकर पार्टी में काफी दिनों तक अंर्तकलह साफ देखने को मिला था।
0 Comments