Business

header ads

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों से करेंगे संवाद

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान पीएम मोदी इससे पहले 5 बार मुख्यमंत्रियों से संवाद कर चुके हैं और एक बार फिर यानी छठी बार होगा जब वो राज्यों से सीधे संवाद करेंगे। बता दें कि 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों या प्रशासकों से संवाद करेंगे। जिसमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा नगर हवेली एवं दमन-दीव, सिक्किम, लक्षद्वीप शामिल हैं।

तो वहीं 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों से संवाद करेंगे जिसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack