Business

header ads

लॉकडाउन: राज्य में प्रवेश एवं निकासी के लिए पास अथवा एनओसी नहीं आवश्यकता

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को राजस्थान में प्रवेश करने अथवा राजस्थान से निकासी के लिए किसी प्रकार के पास अथवा एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिय गयेे है। उन्होंने बताया कि राज्य में दैनिक नये कोविड-19 पॉजिटिव केसेज की स्थिति स्थिर होने, राज्य का रिकवरी रेट देश में बेहतरीन होने एवं व्यक्तियों के अन्तर्राज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने के कारण लोगों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में 10 जून 2020 को व्यक्तियों के राज्य के अन्दर आने एवं बाहर जाने पर लगाई गई शर्तो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यक्तियों के राज्य में अन्दर आने अथवा बाहर जाने हेतु निर्बाध आवागमन की पूर्व व्यवस्था इस शर्त के साथ बहाल की गई है कि समस्त व्यक्ति, जो राज्य में प्रवेश अथवा निकास कर रहे हैं, उनको प्रवेश या निकासी स्थान पर स्क्रीन किया जाये। पूर्व में स्थापित चैकपोस्ट स्क्रीनिंग के उद्देश्य के कारण यथावत स्थापित रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack