Business

header ads

पृथ्वीराज नगर योजना : दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर हुये आयोजित

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार कोे पृथ्वीराज नगर योजना की दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में 20 आवेदन प्राप्त हुए और एक पट्टा जारी किया गया।

जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत ने बताया कि जेडीए द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार एवं पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम मेट्रो सिटी का षिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित षिविरों में 20 आवेदन प्राप्त हुए एवं एक पट्टा जारी किया गया। साथ ही सात आवेदकों को करीब 63 लाख रूपये के डिमाण्ड नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जोन कार्यालयों में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं एवं आमजन की सुविधा हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केन्द्र में सलाहकार एवं कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। जिससे आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके।

उन्होेंने बताया कि जेडीए द्वारा लगाये गये नियमन शिविर में ऑनलाइन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा हैं। पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैषाली नगर एवं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के षिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित होंगे।

जेडीसी ने बताया कि बुधवार 17 जून 2020 को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार का शिविर एवं पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय की सुमेर नगर विस्तार-क्यू ब्लॉक का शिविर आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack