Business

header ads

समाजसेवी अकबर खान ने किया पत्रकारों का सम्मान

अब्दुल्लाह खान...
टोंक। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर से लेकर पुलिस व सफाईकर्मी व पत्रकारों ने भी अहम भूमिका निभाई।

देश को इस महामारी से बचाने के लिए योद्धा के रूप में जनता के लिए सेवक बना हुआ है। ऐसे में जनता द्वारा इन योद्धाओं का सम्मान भी खूब किया जा रहा है। इसी के चलते राजस्थान के टोंक जिले में समाजसेवी व रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने टोंक जिले के पत्रकारों का कोरोना योद्धाओं के रूप में माला पहनाकर सम्मान किया। 

इस दौरान युवा नेता फिरोज खान, वरिष्ठ पत्रकार जलालुद्दीन खान, रोशन शर्मा, दीपक विजय, समीर उर रहमान, लियाकत अली, रवीश टेलर, रामअवतार धाबाई, नासिर खान, राहुल राजवंशी, एसएन चावला, प्रेम जी, मोइन हिना, कमलेश सैनी, पवन शर्मा, श्याम शर्मा, गौरव विजय, पुरुषोत्तम जोशी, जाहिद टोकी, अब्दुल्लाह खान सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack