Business

header ads

पृथ्वीराज नगर योजना: व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे होने लगे जारी

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना की 80 से 200 फीट सेक्टर सडकों पर स्थित अनुमोदित योजनाओं में आवासीय के अतिरिक्त व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी किये जा रहे हैं। 

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकान्त ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की 506 योजनाएं अनुमोदित है, जिनमें से 271 योजनाऐं 80 फीट चौड़ी सैक्टर सडक से 200 फीट चौड़ी सैक्टर सड़क पर सृजित है, उक्त योजनाओं में आवासीय के अतिरिक्त व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे भी जारी किये जा रहे हैं। 

जेडीसी ने बताया कि जोनल विकास योजना 10 के अनुसार जिन सड़कों में व्यावसायिक भू-पट्टी दर्शा रखी है उक्त व्यावसायिक भू-पट्टी में आ रहे भूखण्डों को नियमानुसार प्रचलित दरों पर अनुमोदित योजनाओं में व्यावसायिक पट्टे जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी करने के संबंध में नगरीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 29 जनवरी, 2020 को आदेश जारी किये गये है, जिसके उपरांत पट्टे जारी किए जा रहे हैं।

आयुक्त टी. रविकान्त ने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में जिन गैर अनुमोदित योजनाओं का सृजन 80 फीट व इससे अधिक चौड़ी सेक्टर सड़कों पर किया गया है, जिनके संबंध में निकट भविष्य में नियमानुसार कैंप लगाकर व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की मुख्य 80 फीट चौड़ी व इससे अधिक चौड़ी 200 फीट सड़कों के अंतर्गत अजमेर रोड़ 200 फीट न्यू सांगानेर रोड़, 200 फीट वंदे मातरम रोड़, 160 फीट गोपालपुरा बाईपास रोड़, 160 फीट सिरसी रोड़, 100 फीट महारानी गार्डन रोड़, 100 फीट पत्रकार कॉलोनी रोड़, 100 फीट इस्कॉन, मुहाना मंडी रोड़, 100 फीट स्वर्ण गार्डन रोड़, 80 फीट बजरी मंडी रोड़, 80 फीट गांधी पथ रोड एवं 80 फीट करणी पैलेस रोड़ शामिल है।

जेडीसी ने बताया पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे प्राप्त करने हेतु चित्रकूट स्टेडियम एवं मानसरोवर स्थित उपायुक्त कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है। पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के आवासीय, व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के भूखण्डों के नियमन, आवंटन दर व अन्य जानकारी नगरीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार की वेबसाइट https://urban.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack