नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की जून सत्र की परीक्षाएं अब अगस्त में होंगी। संस्थान ने जून में होने वाले फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
गौरतलब है कि अब ये परीक्षाएं 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। इस महीने 17 तारीख को होने वाली पहली कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) भी स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित होगी। बता दें कि सीएसईईटी के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जुलाई है।d.d.
0 Comments