Business

header ads

ATM लूट का प्रयास विफल: लोहे की रॉड से मशीन तोड़ने की फिराक में था चोर, गश्त कर रही पुलिस ने दबोचा


जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील क्षेत्र में एटीएम तोड़कर रूपए चोरी करने के प्रयास में पुलिस ने एक चोर को धर दबोचा. पंजाब नेशनल बैंक का ये एटीएम चौंमू-अजीतगढ़ रोड पर नयन नाम से स्थित गांव के आईटीआई सेंटर के पास बना हैं. चोरी करने वाला पास ही की एक ढाणी का रहने वाला कोई युवक बताया जा रहा हैं. पुलिस ने युवक के पास से एटीएम तोड़ने के लिए उपयोग में ली गई लोहे की रॉड भी बरामद की हैं.

मामले की जांच कर रहे अमरसर थाना के एएसआई गुलाबचंद ने बताया कि रात करीब 3 बजे नयन गांव के ही पास स्थित एक ढाणी का रहने वाला युवक अमरसिंह (28) ने एटीएम बूथ में घुसा और उसका शटर बंद कर दिया. शटर बंद करने के बाद उसने जैसे ही उसने एटीएम उपकरणों को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान उसने लोहे की रोड से एटीएम मशीन के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. लेकिन तमाम प्रयास करने के बावजूद वह रूपयों से भरी ट्रे को निकालने में सफल नहीं हो सका. थाने में एटीएम में चोरी की सूचना मिलने पर रात में गश्त कर रही टीम वहां पहुंची और चोर को दबोच लिया.

जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि जब चोर ने एटीएम के उपकरणों को तोड़ने का प्रयास किया तब वहां लगे सेंसर से पास स्थित बैंक में अलर्ट का सायरन बज गया. तभी बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने इसकी सूचना थाने में दी. थाने में सूचना मिलते ही गश्त टीम अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ लिया.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack