जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 4 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाली दौलतपुरा चैकी के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments