Business

header ads

जयपुर: 100 और 200 रुपए के 5 लाख 80 हजार के नकली नोट बरामद, आरोपी पिछले 6 माह से कर रहा था नकली नोट छापने का काम


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर जिले की करधनी थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख 80 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं, बता दें कि ये सभी नोट 100 और 200 रुपए के हैं.

आरोपी ने रिमांड के दौरान पूछताछ में अहम खुलासा किया हैं. पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले करीब 6 महीने से नकली नोट छापने और बाजार में सप्लाई करने का काम कर रहा था.

सबइंस्पेक्टर मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भरतपुर जिले की कुम्हेर तहसील का रहने वाला है. पूछताछ में बताया कि उसकी गांव में ई-मित्र की दुकान थी. जहां वह कई दस्तावेजों के कलर प्रिंट निकालता था. उसने 100 और 200 के नोटों की कलर फोटो भी स्पेशल कागज पर निकाली. इनकी कटिंग करने पर ये नोट हूबहू असली के जैसे लग रहे थे. तब से आरोपी नकली नोट छापकर बाजार में चलाने का आइडिया आया.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack