जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में मैं स्थित चोमू हाउस सर्किल के पास अचानक सड़क धंसने से एक हादसा सामने आया है. बता दें कि सीवरेज लाइन में लीकेज होने के चलते सड़क पर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ऑटो समा गया, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए.
गौरतलब है कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ऑटो चालक और ऑटो में सवार महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
0 Comments