Business

header ads

प्रताप नगर थाना इलाके में हुई डकैती की वारदात का खुलासा, 6 बदमाशों को दबोचा...


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व हुई दिनदहाड़े डकैती की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने डकैती की वारदात में लिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहे हैं।

बता दें कि इन बदमाशों डेयरी कलेक्शनकर्मी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था और मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 से 7 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था और इस टीम ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को धरदबोचा। इनके पास से डकैती की वारदात में प्रयुक्त की गई कार व नकदी भी बरामद कर ली है।

मामले का खुलासा करते हुए DCP ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले इन बदमाशों ने योजना और रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहे हैं जो कि जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack