Business

header ads

फैक्ट्री में साथी मजदूर की हत्या मामला: विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मात्र 72 घंटे के अंदर ही खोज निकाला हत्यारे को...


देवेंद्र शर्मा....

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में साथी मजदूर की हत्या करने के मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने मात्र 72 घंटे के अंदर ही आरोपी धरदबोचा है।

बता दें कि आपसी कहासुनी के चलते दोनों मजदूरों में झगड़ा हो गया था और पकड़ में आये आरोपित ने साथी मजदूर पर लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी, तो वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार चला रहा था। 

उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने इलाके में कई जगह दबिश दी, तो वहीं आरोपी की सूचना मिलते ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack