Business

header ads

राजस्थान: ट्रेलर-जीप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत...


राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना इलाके में देर रात तेज ट्रेलर और जीप की भिड़ंत से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं इस हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हुये जिनकों हाॅस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी खाटू श्यामजी के दर्शन करके लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ.

गौरतलब है कि हादसा नेशनल हाईवे 52 पर पक्का बंधा इलाके में हुआ है. इसमें ट्रेलर की टक्कर के बाद जीप पुलिया की दीवार से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंसे रह गये. हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टोंक की सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर हाॅस्पिटल पहुंचाया.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack