भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के चलते जयपुर एसीबी टीम ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एसीबी टीम ने दि ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड के एक इन्वेस्टिगेटर को 1 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
बता दें कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दि ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड के इन्वेस्टिगेटर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के क्लेम के लिए रिपोर्ट बनाने और क्लेम की राशि पास करवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी.
इस पर शिकायत का सत्यापन करवाते हुए टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है.एसीबी टीम ने रिश्वत राशि लेते हुए इंश्योरेंस कंपनी के इन्वेस्टिगेटर मुकेश पारीक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस कार्रवाई को डीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी से एसीबी टीम की पूछताछ जारी है.
0 Comments