जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को पड़ने में सफलता हासिल की है। कानोता थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की चार दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुये इन बदमाशों को दबोचा है तो वहीं इनके पास से बाइक व चोरी के किये गये आभूषण भी बरामद किये गये हैं। फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ जारी है।
मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट अभिजित सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीनों बदमाश बाबरिया गिरोह के सदस्य हैं। जिन्होंने लाखों रुपए के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह के तीनों बदमाशों ने चोरी व नकबजनी की करीब 45 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही माल बरामदगी के प्रयास जुटी है।
0 Comments