Business

header ads

पाकिस्तानी कैदी की जयपुर में उपचार के दौरान हुई मौत...


देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान के अनूपगढ़ से वर्ष 2017 में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक की एसएमएस मनो चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई पाकिस्तानी कैदी का नाम मोहम्मद मुस्तफा बताया जा रहा है. जिसे जून 2017 में जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने पर sms मनो चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद मुस्तफा का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था. पाकिस्तानी कैदी की मौत के बाद जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की ओर रिपोर्ट तैयार कर डीसीपी ईस्ट कार्यालय भेजी जा रही है.

इस पर मीडिया से वार्ता के दौरान dcp ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में अनूपगढ़ थाने ने बिना वीजा और पासपोर्ट के एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया था. जिसे जयपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे sms मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack