Business

header ads

रणथम्भौर में भ्रमण पर आये पर्यटकों के छूटे पसीने: अचानक नजदीक आया बाघ...


देवेंद्र शर्मा....
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर पार्क में भ्रमण करने आये पर्यटको के पसीने छूट गए. बता दें कि जिप्सी के नजदीक अचानक बाघ के आ जाने से पर्यटकों की सांसे तेजी से ऊपर नीचे होने लगी. 

अचानक बाघ को अपने सामने देखकर पर्यटकों की सांसे एक बार तो ऐसा लगा कि थम सी गई हो. जिप्सी पर्यटकों भ्रमण के लिए गणेश मार्ग से जोगी महल की तरफ लेकर जा रही थी उसी दौरान यह बाघ अचानक सामने आ गया.

बाघ को देखने के लिए जिप्सी चालक ने जिप्सी को गणेश मार्ग पर दीवार के पास खड़ा कर दिया और बाघ को देखने के लिए पर्यटकों ने इधर उधर नजरें दौड़ाई तो उसी दौरान एक बाघ दीवार पर अचानक से जम्प मारकर चढ गया 

बाघ कोे बेहद नजदीक से देख कर पर्यटक एक बार तो पूरी तरह से ही सहम गए, लेकिन कुछ ही देर बाद बाघ वापस जंगल की ओर लौट गया. तब जाकर पर्यटक ने राहत की सांस ली, हालांकि वन विभाग द्वारा इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack