Business

header ads

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने लिया जायजा, सरकारी भवनों पर की गई रोशनी


जयपुर।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर संभागीय आयुक्त  डॉ. समित शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. डॉ. शर्मा ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए जाएंगे.


इस दौरान शर्मा ने विधानसभा भवन एवं उसके आसपास स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों पर की गई रोशनी का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

इस दौरान जयपुर नगर निगम, जेडीए, जिला प्रशासन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack