देवेंद्र शर्मा...
जयपुर ग्रामीण पुलिस की अपराधियों को धरदबोचने की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज फिर एक कार्रवाई को अंजाम देते हुये फर्जी वार्ड पंच को दबोचा है. फर्जी तथ्य पेश कर वार्ड पंच का चुनाव लड़ने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
शाहपुरा थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुये जयपुर ग्रामीण SP शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में 6 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया था
गौरतलब है कि शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा. बता दें कि आरोपी ने फर्जी तथ्य पेश कर और तीन संतान होने के बावजूद दो संतान बताकर वार्ड पंच का चुनाव लड़ा था.
जयपुर ग्रामीण SP के निर्देशन में गठित टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है, तो वही SP शंकर दत्त शर्मा ने टीम की हौसला अफजाई के लिए नगद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा की है.
0 Comments