राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा, पायलट ने कहा कि कांग्रेस के लोग किसानों के साथ खड़े हैं। केंद्र ने इस बार गलती कर दी है, केंद्र ने किसानों यानी देश के अन्नदाता पर हमला बोला है, यह शर्म की बात है।
पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनाने के बाद अभी भी किसान असंतुष्ट है। इन कानून से किसान का परिवार बर्बाद होने की दिशा में जा रहा है। यह कानून जल्दबाजी और जबरदस्ती में लाया गया कानून है और आज इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया गया। तो वहीं सचिन पायलट ने यह भी कहा कि राजस्थान का कांग्रेस परिवार पूरी तरह से एकजुट है।
0 Comments