जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के करीब 25 मोबाइल व नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है तो वहीं पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद की है जिस पर दिल्ली के फर्जी नंबर और पुलिस के स्टीकर की प्लेट लगी हुई है.
करवाई का खुलासा करते हुए डीसीपी (dcp) ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय नकाबजन गैंग के विरुद्ध आदर्श नगर पुलिस और डीएसपी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें दबोचा है. इन दोनों आरोपियों ने जयपुर के राजा पार्क की स्थित एक मोबाइल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
सिंह ने बताया कि पकड़े गई दोनों आरोपियों में से एक आरोपी हंसराज पर करीब 150 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. जोकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो में दर्ज है. फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है.
0 Comments