जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार करते हुए सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने पकड़े गये नकाबजन के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
कार्रवाई को लेकर विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील ने बताया कि पकड़ा गया शातिर नकबजन आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 9 प्रकरण दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. संभवतः पूछताछ के दौरान कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.
0 Comments