जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस शातिर नबजन के पास से चोरी का लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया गया है.
बता दें कि दो दिन पहले हरमाड़ा थाना इलाके के राजावास बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर आरोपी ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी पीड़ित ने हरमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
0 Comments