जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित कच्ची बस्ती में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. विवाद इतना बढ़ गया कि पडोसी युवक ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हमले में मृतका के पुत्र और पुत्री भी घायल हो हुये है निजका अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे युवक को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल आरोपी युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है.
घटना को लेकर थानाधिकारी अरुण पूनियां ने बताया कि घटना इलाके स्थित टीला नंबर-5 के पास की है. यहां पर रहने वाली मृतका के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान सामने रहने वाले युवक ने सीढ़ी का हिस्सा खुद की जमीन में आने की कहकर काम रोकने की बात कही. इसके बाद आपस में कहासुनी शुरू हो गई, जिसने कुछ ही पल बाद झगडे का रूप ले लिया और युवक ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी.
0 Comments