जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो शातिर चोरों को गिरफतार किया है. क्षेत्र की वाटिका रोड स्थित खोडा की ढाणी से चोरी हुए डम्पर को पुलिस ने जोधपुर से बरामद करते हुये दो शातिरों को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही शातिर चोर डंपर और ट्रेक्टर चलाने का काम करते है.
जयपुर में बाइपास पर किसी भी टोल प्लाजा पर इसके फुटेज न आए इसके लिए इन्होने गांवों के अंदरूरी रास्तों का उपयोग किया, लेकिन फिर भी पुलिस ने मशक्कत करके दोनों को पकड़ लिया, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.
0 Comments