सुबे सिंह कसाना/देवेंद्र शर्मा...
जयपुर के कोटपूतली थाना इलाके में आज सुबह एक डबल मर्डर का केस सामने आया हैं। घटना कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास शिव कॉलोनी के एक मकान में हुई हैं, जहां लिव इन रिलेशन शिप में कपल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची जयपुर ग्रामीण पुलिस ने डॉग स्कवायड और FSL की टीम को मौके पर बुलाया हैं। वहीं पुलिस इसको प्रथम दृश्या मर्डर मान रही हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद से मृतक महिला का एक बेटा फरार हैं।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के मुताबिक एक महिला यहां अपने बेटे पंकज के साथ अकेली रहती थी। जिसका पिछले 2-3 साल से डॉ. एमएस शेखावत के साथ संबंध था। बताया जा रहा हैं कि आज सुबह इन दोनों की लाश यहां पड़ी मिली। इन दोनों के सिर पर गोली लगी हैं। मरने की सूचना मृतका की बहन को मृतका के पुत्र पंकज ने फोन करके दी। तब से पंकज भी लापता है और उसका फोन बंद आ रहा हैं।
0 Comments