राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु गहलोत सरकार द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को आज समाप्त कर दिया गया है. जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास पर आज कोविड-19 समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है तो वहीं गहलोत ने
अपने ट्वीट में लिखा है. प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप से देने का निर्णय लिया है. हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है और यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े.



0 Comments