Business

header ads

आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद डोटासरा की टीम तैयार: PCC की कार्यकारिणी का ऐलान


देवेंद्र शर्मा...

आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टीम तैयार हो ही गई. राजस्थान कांग्रेस की इस नई कार्यकारिणी में कुल 39 नामों को जगह दी गई है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यकारिणी में पहली बार कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि इस कार्यकारिणी में कुल 7 विधायक हैं. जिनमें से 3 पायलट गुट के हैं तो वहीं 3 गहलोत गुट के विधायक है और 01 विधायक न्यूट्रल है. इस कार्यकारिणी में अशाेक गहलाेत, सचिन पायलट और सीपी जाेशी के बीच शक्ति संतुलन साधने की काेशिश की गई है. साथ ही जातिगत संतुलन का भी ध्यान में रखा गया है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि 39 में से केवल 5 महिलाओं काे ही स्थान मिल पाया है.

उपाध्यक्ष— गोविद राम मेघवाल, हरीमोहन शर्मा, डाॅ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

महासचिव— जीआर खटाणा, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारिख, रिटा चौधरी और वेद सोलंकी को प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनाया गया है.

सचिव— बूराराम सिरवी, देशराज मीना, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जिया-उर-रहमान, ललित तूनवाल, ललित, महेंद्र खेड़ी, महेंद्र गुर्जर, मुकेश वर्मा, निम्बा राम गरासिया, फूलचंद ओला, प्रशांत शर्मा, प्रतिष्ठा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, राखी गौतम, राम सिंह कस्वां, रवि पटेल, सचिन सरवटे, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल और विशाल जांगिड़ को प्रदेश कांग्रेस सचिव बनाया गया है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack