Business

header ads

जयपुर: पड़ोसी निकला RAS की बहन का हत्यारा: कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी से युवक था नाराज...


देवेंद्र शर्मा...

राजस्थान के जयुपर जिले में स्थित शिप्रापथ थाना इलाके में एक आरएएस अफसर की बहन की घर में बंधक बनाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने जांच के दौरान पड़ोस में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया था। इसमें से एक युवक के चेहरे पर खरोंच के निशान थे उसी के आधार पर उससे से गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो एक युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। युवक द्वारा वारदात कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी करने से युवक महिला से नाराज चल रहा था।

गौरतलब है कि मानसरोवर थड़ी मार्केट स्थित सेक्टर-23 में सोमवार सुबह अध्यापिका विधा देवी शर्मा की पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी। हत्यारे ने अध्यापिका का चुन्नी से गला घोंट दिया और फिर हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग के बांध दिए। इसके बाद मुंह, आंख और नाक पर भी चुन्नी लपेट दी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी करने से युवक महिला से नाराज था।


पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गिरफ्तार आरोपी और विद्या देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह आरोपी के कुत्ते ने विद्या देवी के घर के सामने गंदगी कर दी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी ने विद्या देवी की हत्या की साजिश रची। आरोपी छत के रास्ते महिला के घर में घुसा। महिला ने उसे पहचान लिया। इस पर महिला ने उसके साथ संघर्ष किया। आरोपी ने महिला का चुन्नी से गला घोंट दिया। इसके बाद चुन्नियों से ही हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग से बांधकर छत के रास्ते फरार हो गया। इस दौरान आरोपी पर्स, बैग और कीमती सामान भी ले गया।

सुबह स्कूल के एक अध्यापक ने अध्यापिका विद्या देवी को फोन किया। अध्यापिका ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर अध्यापक ने फोन कर पड़ोसी महिला से जानकारी ली। पड़ोसी महिला का बेटा अध्यापिका के मकान की छत के खुले पड़े गेट से अंदर पहुंचा तब वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस अधिकारी और अध्यापिका के भाई एसडीएम प्रथम युगांतर शर्मा मौके पर पहुंचे।

बता दें कि विद्या देवी के मकान के दोनों तरफ और पीछे की तरफ करीब 20 से 25 मकानों की छत आपस में जुड़ी हैं। एक-दूसरे के मकान की छत पर आसानी से आ-जा सकते हैं। हत्यारे भी छत के जरिए घर में पहुंचे और सीढिय़ों के जरिए वापस छत पर होते हुए भाग निकले।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack