Business

header ads

VT रोड पर लाइट बंद करने की बात पर सब्जी विक्रेता और एलईडी कारोबारी में चले चाकू...


जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित वीटी रोड पर मामूली कहासुनी पर हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया. मामले में शिप्रापथ पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हत्या व हत्या के प्रयास और चैथे आरोपी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पड़ताल में झगड़े की वजह सब्जी मंडी में सब्जी के ठेले पर लाइट बंद करने को लेकर सामने आई है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि वीटी रोड पर हर सप्ताह अस्थाई सब्जी मंडी लगती है. यहां सोनू व उसके साथी फल-सब्जी विक्रेताओं को एलईडी लाइट और बैटरी उपलब्ध करवाते है. रोजाना एक बैटरी लाइट के हिसाब से 20 से 30 रुपए किराया वसूलते है. इसी मंडी में चाकूबाजी में मारा गया सुरेश उर्फ बाबू और उसका भाई मोहनलाल सब्जी का ठेला लगाते है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack