जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को फिर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुये इलाके से एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम राहुल स्वामी बताया जा रहा है. टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी से चुराई गई 7 साइकिल भी बरामद की है.
कार्रवाई को लेकर विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार करील ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई अन्य चोरी की वारदात खुलने की आशंका है.
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील के निर्देशन में उनकी टीम एएसआई मदनलाल, कांस्टेबल गिरधारी लाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल ओमवीर और कांस्टेबल मामराज ने अंजाम दिया है.
0 Comments