जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा और स्मैक की बिक्री की राशि तीन लाख रुपए बरामद की हैं.
cst टीम ने मालवीय नगर थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए झालाना ग्राम, मालवीय नगर निवासी मंजू बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 92 ग्राम स्मैक और 520 ग्राम गांजा, तीन लाख रुपए मादक पदार्थ बिक्री की राशि और 7 मोबाइल फोन और 2 इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया हैं.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मंजू और उसका पति सुरेश बैरवा मालवीय नगर इलाके में परिवार सहित रहता है. मंजू का पति खुद ही मादक पदार्थ गांजा और स्मैक खरीदकर लाता है और दोनों मादक पदार्थ स्मैक और गांजे की छोटी छोटी पुड़ियां बनाकर सप्लाई और बेचा करते हैं.
बता दें कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस अब तक 599 प्रकरण दर्ज कर 756 अभियुक्त गिरफ्तार कर चुकी हैं.
0 Comments