Business

header ads

जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई: 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते JCTSL के MD को दबोचा, रिश्वत देने-लेने वाले को भी किया गिरफ्तार


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि ACB की भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है इसी के चलते शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुये घूसखोर को दबोचा. बता दें कि ACB ने JCTSL के MD वीरेंद्र वर्मा को 4 लाख रूपये की रिश्वत लेते दबोचा हैं. साथ ही रिश्वत देने और लेने वाले भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ACB टीम ने 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा हैं.

बता दें कि जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के करीब 100 मिडी सिटी बसों के टेंडर आवंटन व संचालन में सुविधा तथा सब्सिडी रिलीज करने की ऐवज में यह रिश्वत मांगी गई थी.

जयपुर एसीबी ने कार्रवाई के दौरान नरेश सिंघल और अनुज अग्रवाल को भी रिश्वत मामले में ट्रैप किया है. JCTSL एमडी वीरेंद्र वर्मा को ACB मुख्यालय लाया जा रहा हैं.

बता दें कि एसीबी DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर ACB ASP बजरंग सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack