RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल जयपुर में अपने सरकारी अवास पर मीडिया से रूबरू हुये, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर अभी 13 मुख्यमंत्री पद के दावेदार है तो वहीं चुनाव आते-आते 23 नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो जायेंगे.
हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 5 राज्यों के चुनावों को छोड़कर यहां आने का मकसद इस कलह को दूर करना है. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा टूट के कगार पर है. भाजपा में मौजूदा समय में 13 नेता ऐसे हैं जो खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार मानते घूम रहे हैं और साल 2023 तक चुनाव आते-आते इनकी संख्या 23 तक पहुंचने वाली है.
0 Comments