Business

header ads

jaipur : डकैती की योजना बनाते हुये 5 शातिर बदमाशों को दबोचा, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी के वाहन बरामद


देवेंद्र शर्मा...
राजधानी जयपुर जिले की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 शातिर बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इनके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मास्टर चाबी, पेजकश, चुराये गये 2 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. फिलहाल इन पकड़े गए पांचों शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

कार्रवाई को लेकर मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह ने बताया है कि पकड़े गए पांचों मुल्जिम अव्वल दर्जे के नकबजन, वाहन चोर और लुटेरे हैं जो पूरे जयपुर शहर में नकबजनी, चोरी व लूट की वारदात करते हैं. पकड़े गए पांचों बदमाशों का नाम राकेश उर्फ बकरा, जुम्मन उर्फ मनीष, विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनू, मोहम्मद बाबुल और बाबू सलीम उर्फ जुनेद हैं जिनसे पूछताछ जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में कई चोरी, नकबजनी और चैन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें बस्सी थाना इलाका, कानोता थाना इलाका, खोनागोरियान, सांगानेर, सांगानेर सदर थाना इलाका, बजाज नगर थाना इलाका और जवाहर सर्किल में भी चैन स्नैचिंग की वारदात की गई है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack