Business

header ads

jaipur : खुदाई करते समय मजदूर की दबने से मौत, आस-पास की मिट्टी ढहने से हुआ हादसा...


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्‌टी ढह गई. इस हादसे में एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने कडी मशक्कत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला गया.

इस संदर्भ में सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के महेंद्र कुमार ने बताया है कि हादसा कृष्ण विहार कॉलोनी के सी-ब्लॉक में एक मकान के बाहर सीवर चैंबर बनाने के लिए खुदाई हो रही थी और इसी चैंबर के पास दूसरा चैंबर बना था. इसमें पानी और मलबा भरा था. इस चैंबर से पानी लीक होकर खुदाई वाले चैंबर में आने लगा.


खुदाई कर रहा मजदूर रामलाल जब तक बाहर निकलता तब तक आसपास की मिट्‌टी ढह गई और देखते ही देखते पास वाले चैंबर का पानी भी उसमें तेजी से आ गया, इससे मिट्‌टी का कटाव ज्यादा हो गया और मजदूर पूरी तरह उसमें दब गया.

बता दें कि मिट्‌टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए पहले जेसीबी मशीन मंगवाई और रोड पर लगभग 22 फीट गहराई में गड्ढा खुदवाया. इसके बाद चैंबर से मिट्‌टी-मलबा निकाला, करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack