Business

header ads

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर: 30 अप्रैल तक जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र में नहीं होगा मेलों का आयोजन— कलेक्टर नेहरा


जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं जयपुर के सभी उपखंड अधिकारियों को एक आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 कि बढ़ते मामलों को देखते हुए एवं संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ के जमाव को रोकना अति आवश्यक है।

आगामी दिनों में मेले त्योहार आदि आयोजित होने वाले हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है। इसलिए यह अति आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र में (आयुक्तालय के अतिरिक्त) भरने वाले मेलों का आयोजन नहीं किया जाए।

इस संबंध में कलेक्टर नेहरा ने सभी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं उपखंड अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी मेला आयोजकों से समन्वय स्थापित कर 30 अप्रैल 2021 तक मेलों का आयोजन नहीं करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack