Business

header ads

राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा, टोंक रोड में स्थापित कोविड केयर सेंटर में 77 मरीज भर्ती, 278 मरीजों ने लिया ओपीडी में परामर्श


राजस्थान सरकार के निर्देशों पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर स्थित टोंक रोड में कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर शुरु हो चुका है।

बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरुआत में ऑक्सिजन युक्त बेड्स हेतु एडमिशन लिए जा रहे है, जैसे जैसे ऑक्सिजन सिलेंडर, कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जा रहे है एडमिशन लिए जा रहे है।

डॉ. सुनील सिंह, संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य), मुख्यालय एवं प्रभारी अधिकारी कोविड केयर सेंटर ने बताया कि राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान बीलवा, टोंक रोड के गेट नं.4 पर स्थापित ओपीडी को मंगलवार से प्रारम्भ कर दिया गया था, जिसमें गुरुवार तक कुल 278 लोगों ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श लिया। डॉक्टर्स की टीम ने कम सिमटम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की एडवाइस दी एवं कुल 77 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया।

गौरतलब है कि कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है। वर्तमान स्थितियों के परिदृश्य में आरामदायक एवं उत्तम जगह चिन्ह्ति की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण मिलेगा जिससे वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे।

कोविड मरीज एवम उनके परिजन स्थपित किए गए हेल्प डेस्क फ़ोन नंबर 7023557768 एवं कंट्रोल रूम फ़ोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के पश्चात् ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें।

सेंटर पर एडमिशन तीन पैरामीटर्स के आधार पर लिए जायेंगे:—
1. RT PCR POSITIVE हो या नेगेटिव हो, दोनो परिस्थियों में
2. ऑक्सीजन लेवल 88-93 हो
3. HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack