जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये गहलोत सरकार ने कोरोना गाइड लाइन जारी कर रखी है। गाइड लाइन की पालना कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया हुआ है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि एक दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नियम धज्जियां उड़ाई जा रही थी इसके चलते टीम ने लगभग 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई के दौरान सीएसआई (csi) मनवरलाल उमरवाल, सांगानेर जोन एसआई (si) अशोक और एसआई (si) नंदकिशोर मौजूद रहे।
0 Comments