Business

header ads

रघुनाथ धाम में मनाई गई परशुराम जयंती, 108 दीपक से उतारी गई महाआरती


जयपुर के रघुनाथधाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में आज रघुनाथ धाम में कॉविड के नियमों की पालना करते हुए भगवान परशुराम की जयंती महोत्सव मनाई गई। इस अवसर पर भगवान परशुराम की तस्वीर से सामने 108 दीपक से महाआरती उतारी गई।

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि आज भी यह मान्यता है कि परशुराम भगवान विष्णु के साक्षात छठे अवतार के रूप में इस धरती पर अवतरित हुए।मान्यता है कि सप्त चिरंजीव में शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का नाम भी माना जाता है।

इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेश शर्मा ने परशुराम जी की महाआरती उतारी। रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में स्थानीय विद्वान पंडित आकाश शर्मा के निर्देशन में विद्वान ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष पूजा आराधना करी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack